Amid the electoral atmosphere, Prime Minister Narendra Modi attended a rally in Karimganj, Assam on Thursday. Here, he once again appealed to the public to give a chance to the BJP and attacked the Congress fiercely. He said that the connectivity of this entire region was far better decades ago. But, corruption based on Congress corruption and vote bank made Assam one of the most severed states in India.
चुनावी माहौल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को असम के करीमगंज में एक रैली में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने जनता से एक बार फिर बीजेपी को मौका देने की अपील की और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दशकों पहले इस पूरे क्षेत्र का संपर्क कहीं बेहतर था। लेकिन, कांग्रेस के भ्रष्टाचार और वोट बैंक पर आधारित राजनीति ने असम को भारत के सबसे कटे राज्यों में से एक बना दिया।
#AssamElection2021 #PMModi #oneindiahindi